Hey guys..
आज के इस ब्लॉग मैं oversize t - shirt के बारे मै आपको बताने वाली हू। कभी कभी हम बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त गलती से बड़ी साइज की t shirt ले लेते हैं। और हमे समझ नही आता की हम उसे कैसे स्टाइल करे । और आजकल तो ऐसी t shirt काफी फैशन मे भी है। तो मैं आपको बताऊंगी की हम कैसे एक oversize t-shirt को स्टाइल करे जिससे हम स्टाइलिश लगे।
Style with skirt :-
प्लेटेड स्कर्ट के साथ अपनी oversize t shirt को मैच करे। पेंसिल स्कर्ट हो या डेनिम स्कर्ट बस t shirt को इन करे और आपका स्टाइलिश लुक तैयार है।
शॉर्ट्स के साथ दे हॉट लुक:
शॉर्ट्स के साथ
oversize t shirts काफी कूल लुक देती है। गर्मियो के सीजन में शॉर्ट्स के साथ oversize t shirt बिल्कुल परफेक्ट लुक देता है। अगर आपको थोड़ा हॉट लुक पसंद है तो यह कॉम्बो आपके लिए परफेक्ट है। अगर आप कही बाहर अपने फ्रेंड्स के साथ या फिर किसी ट्रिप पर जा रहे है तो बस आपको शॉर्ट्स और t shirt के साथ बस shoes या स्नीकर पहनो और आप ready हो।
Knot बनाए t shirt ko स्टाइलिश :
अगर आप अपनी बोरिंग t shirt को कुछ नया लुक देना चाहते है तो आप हाथो से गांठ बांधकर इसे एक स्टाइलिश और कूल लुक दे सकते है। आजकल यह स्टाइल काफी ट्रेंड मैं है। आप चाहे तो फ्रंट मैं या फिर साइड मैं दोनो साइड मैं से कही भी इसे बांध सकते है।
ट्राउजर या पैंट के साथ पाए 90s वाला old लुक:
अगर आपको 90s के टाइम का फैशन पसंद है तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आप अपनी
oversize t shirt के साथ पैंट ट्राउजर या फलेयर्ड जींस जो उपर से टाइट फिट और नीचे से लूज होता है ट्राई कर सकते है। जिससे आपको बिलकुल 90s वाली वाइब देखने को मिलेगी। और अब तो यह फैशन फिर से यह ट्रेंड मैं आ रहा है।
ओवरसाइज t shirt को पहने ड्रेस की तरह:-
आप अपनी oversize t shirt को एक ड्रेस की तरह भी कैरी कर सकती है। इससे आपको काफी कूल और फंकी लुक मिलेगा। साथ मैं आप कुछ नेक पीस या चोकर पहन सकती है । अगर आप पार्टी या फ्रेंड्स के साथ बाहर जा रही है तो अपनी t shirt के साथ
हाथो मैं घड़ी या ब्रेसलेट और सनग्लासेज पहने और साथ मे shoes या फिर बूट्स पहने और अपने बालो को जैसे चाहे स्टाइल करे और
आप ready हैं।
जींस के साथ ऐसे करे स्टाइल :-
जींस के साथ अगर आप oversize t shirt स्टाइल करना चाहती है तो आप इसे अलग अलग तरीके से ट्राई कर सकती है। T shirt ko अगर आप थोड़े बेगी जींस यानी लूज फिट जींस के साथ ट्राई करेगी तो और अच्छा लुक आपको देखने को मिलेगा । अगर आपको लूज जींस नही पसंद तो आप इसे टाइट फिटेड जींस के साथ भी पहन सकती है । T shirt को आप चाहे तो जींस के अंदर करके या अगर आपको थोड़ा स्टाइलिश लुक और कूल लुक पसंद है तो आप t shirt ko अंदर ना करके बाहर रखकर पहने।
Oversize t-shirt को shirt या जैकेट के साथ इस तरह करे स्टाइल :-
अपनी बोरिंग और oversize t-shirt को अलग लुक देने के लिए इसे अपनी किसी शर्ट या डेनिम जकेट के साथ पहने। नीचे आप शोर्ट्स या जींस पहन सकती है।
One shoulder top :-
अगर आप थोड़ा glam look चाहती है तो आप अपनी oversize t-shirt को वन शोल्डर top ki तरह पहने। Summer मे यह लुक काफी अच्छा लगता है। स्पेशली Beach के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट होता है।
Nice
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं