The Best Travel Clothes For Women
आमतौर पर हम travel के लिए कुछ ऐसे कपड़े पहनने की कोशिश करते हैं जो पहनने मे आरामदायक तो हो ही साथ मे स्टाइलिश भी हो। गर्मियों मे खासकर अगर हम टाइट कपड़े पहनते है तो पसीने की वजह से कपड़ो से बदबू आने लगती है जिससे हम कंफर्टेबल फील नहीं कर पाते। इसलिए आज मै आपके साथ कुछ 10 ऐसे आउटफिट शेयर करने जा रही हू जो आप ट्रैवलिंग के समय आराम से पहन सके और साथ मे स्टाइलिश भी दिखे सके।
What to wear when you travel
1. Floral maxi dress
|
Source - pexels
|
समर में ट्रैवलिंग करने के लिए फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेसेज बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप लॉन्ग और शॉर्ट दोनो तरह की मैक्सी ड्रेस पहन सकती है। ऑफ शोल्डर वाली मैक्सी ड्रेस भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। अच्छे प्रिंट और ब्राइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहने।
2. Summer shorts
|
Source - getty image
|
समर मे ट्रैवलिंग के लिए शॉर्ट्स भी आप पहन सकती है लेकिन टाइट शॉर्ट्स ना पहने। हाई वेस्ट शॉर्ट्स काफी अच्छे लगते है उनको किसी स्लीवलेस टॉप या फिर t shirt के साथ स्टाइल करे। साथ मे आप स्कार्फ भी वियर कर सकती है।
3. Stripes t shirt with jeans
|
Source - getty image
|
Stripe t shirt आपको बहुत क्यूट सा लुक देगा इसे अपने किसी लूज फिट जींस या ब्वॉयफ्रेंड जीन्स के साथ स्टाइल करे और साथ मे आप हल्के फैब्रिक वाला कार्डीगन भी स्टाइल कर सकती है।
4. Leggings
|
Source - unsplash
|
ट्रैवलिंग के लिए leggings काफी कंफर्टेबल होती है अगर आप जींस मे कंफर्टेबल फील नहीं करते लॉन्ग जर्नी के लिए तो leggings एक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ आप कुर्ती या फिर लॉन्ग ओवरसाइज टी शर्ट या शर्ट को स्टाइल कर सकते हो।
5. Jumpsuit
|
Source - getty images
|
हम सभी जानते है की जंपसूट कितने कंफर्टेबल होते है summers के लिए साथ ही इन्हे आसानी से इन्हे स्टाइल किया जा सकता है। ट्रैवलिंग के लिए आप भी जंपसूट ट्राई कर सकती है। शॉर्ट जंपसूट भी बहुत अच्छे लगते है।
6. Soft pant and t shirt
|
Source - unsplash |
Soft pants ट्रैवलिंग के लिए बहुत ही कंफर्टेबल ऑप्शन है। इसे आप t shirt या फिर tank top या फिर crop top के साथ स्टाइल कर सकते हों।
7. Skirt with crop top
|
Source - unsplash
|
Skirt के साथ crop top काफी क्लासी लुक देता है अपनी किसी भी स्कर्ट चाहे प्लीटेड हो या फिर डेनिम स्कर्ट या फिर बॉक्सी स्कर्ट आप ट्रैवलिंग के लिए आराम से पहन सकती है। इन्हे आप t shirt या tank top या फिर off shoulder top के साथ पहने।
8. White shirt
|
Source - unsplash |
अगर आपको शर्ट पहनना पसंद है तो गर्मियों मे ट्रैवलिंग के लिए व्हाइट शर्ट वियर करे साथ मे लैगिंग या फिर ट्राउजर पैंट पहने। टाइट शर्ट की जगह ओवरसाइज व्हाइट शर्ट पहने।
9. Oversize t shirt dress
|
Source - getty images |
Oversize t shirt dress ट्रैवलिंग के लिए काफी कूल और स्टाइलिश लुक देती है। साथ मे एक hat और sling bag इस लुक को काफी स्टाइलिश लुक देता है। आप चाहे तो इसके साथ जैगिंग्स भी पहन सकती हैं
10. floral print Tunic top
|
Source - unsplash |
Summer मे फ्लोरल प्रिंट की शॉर्ट कुर्ती या फिर ट्यूनिक टॉप काफी सुंदर लगते है। अगर आप ट्रेवल के लिए कही बाहर जा रही है तो ट्यूनिक टॉप बेस्ट ऑप्शन है।
ये थे कुछ 10 आउटफिट्स जो आप समर्स में ट्रैवलिंग के दौरान पहन सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If u have any doubts u can comment I will answer your questions..