सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

How to wear the striped palazzo pants in hindi

जैसा की आप सब जानते है ही है की आज कल palazzo pants कितने ज्यादा ट्रेंड मे है और ये अलग अलग तरह के कलर्स और पैटर्न्स मे आपको देखने को मिलते है। लड़कियां आजकल इन palazzo pants को पहनना काफी पसन्द कर रही है क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ साथ कंफर्टेबल होते है। और इन्हे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।  आज मे आपके साथ striped palazzo pants को स्टाइल करने के कुछ टिप्स शेयर करने वाली हूं। अगर आपको भी striped palazzo pants पसंद है तो आपको इस पोस्ट से शायद कुछ डिफरेंट स्टाइलिंग आइडियाज देखने को मिल सकते है। 1 Outfit idea अपने शार्ट palazzo pant को आप हॉफ स्लीव वाली टॉप के साथ पहन सकती है। साथ मे casual look के लिए व्हाइट स्नीकर पहने।  साथ मे चाहे तो ऊपर से एक शर्ट भी डाल सकती है इससे थोड़ा कैजुअल लुक मिलेगा। 2 outfit idea Winters मे आप यह लुक ट्राई कर सकती है इसमें आप अपने  Striped palazzo pant को black turtle neck वाले टॉप के साथ पहने और ऊपर से अपनी पसंद का जैकेट या कोट पहने। साथ मे बूट्स पहने और लुक को कंप्लीट करे। 3 outfit idea इस लुक के लिए अपने striped palazzo pant को ...

Amazing style tips for plus size women in Hindi // styling tips

स्लिम और फैशनेबल दिखने के लिए मोटी लड़कियो के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स:

अगर आप भी अपने मोटापे को लेकर परेशान रहती है और मोटापे की वजह से अपने पसंद के कपड़ो को पहन नही पाती है तो आपको चिंता करने  की जरूरत नही है क्योंकि मैं आपके साथ शेयर करने वाली हूं कुछ स्टाइलिंग टिप्स जिसे फॉलो करके आप भी स्लिम और फैशनबल दिख सकती है।


1. Wear shapewear

Source - istockphoto



अगर आपका टमी फैट ज्यादा दिखता है तो आपको shapewear पहनना चाहिए। जिससे आपका पेट मोटा न दिखकर पतला दिखेगा और जिससे आप अपने पसंद के कोई भी कपड़े बिना किसी हिचक के आराम से पहन सकेगी।


2. Choose deep neckline

Source - istock photo



अगर आप deep neckline dress या टॉप पहनने मे कंफर्टेबल है तो आपको U या फिर V neckline के कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपकी बॉडी सही पोस्चर और शेप मे लगेगी।



3. High rise denim jeans must have

Source - istock photo


हेवी थाई वाली लड़कियो के लिए high rise jeans  बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यह आपकी टमी वाले पार्ट को अच्छे से स्लिम दिखाता है और इससे आपके पैरो का एक अच्छा शेप भी आता है। तो अगर आपको jeans पहनना पसंद है तो आप high rise jeans अपने लिए सिलेक्ट करे।
Baggy jeans या loose fit jeans ना पहने क्योंकि इससे आपके पैर और भी ज्यादा मोटे लगेगे। 


4. Colour of clothes 

काला रंग किसी भी बड़े शरीर को छुपाने का काम करता है। तो अगर आपका शरीर भी मोटा है तो आप ब्लैक कलर के कपड़े पहन सकते है। ज्यादा चमकीले चमकदार और सफेद कलर के कपड़े भारी शरीर पर अच्छे नही लगते है। गहरे रंगों मे जैसे नीला बैंगनी, लाल, भूरे रंग के कपड़े सही होते है। खाकी के कपड़ो से भी प्लस साइज वाले लोगो को दूर रहना चाहिए। 


5. Wear wide belt

 वजन कम दिखाने का एक अच्छा तरीका है wide belt प्लस साइज वाली महिलाएं इसका यूज अपनी किसी भी ड्रेस के लुक को थोड़ा बोल्ड करने के लिए कर सकती है। 


6. Fit and flare dress

Source - istockphoto



आजकल फिट एंड  फ्लेयर ड्रेस का काफी फैशन है। पतली महिलाओ की तरह आप भी इन ड्रेस को ट्राई कर सकती है जिससे आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक मिलेगा। बस अपने साइज के हिसाब से अच्छी फिट वाली ड्रेस को सिलेक्ट करे।



7. try Blazer and jackets

Source - unsplash


ब्लेजर या जैकेट भी आप पहन सकती है। High waist jeans के साथ कोई भी ब्लेजर या जैकेट आप स्टाइल कर सकती है। यह आपकी बॉडी को एक स्टाइलिश और डिफरेंट लुक देगे।



8. Dress according to your body shape

आपको अपनी बॉडी के अनुसार ही अपने लिए सही आउटफिट सिलेक्ट करने चाहिए। प्लस साइज वाली सभी महिलाओ की बॉडी शेप एक जैसी नही होती है सबकी अलग अलग होती है। तो आपको भी अपनी बॉडी की शेप के अनुसार ही अपने लिए कपड़े  पहनने चाहिए ना की दूसरो की कॉपी करके। 



9. Indian outfit always work

इंडियन आउटफिट सभी तरह की बॉडी टाइप की महिलाओं पर बहुत ही अच्छे लगते है और साथ ही उनके लुक और attractive बनाते हैं। प्लस साइज की महिलाएं भी अपनी पसंद की इंडियन आउटफिट पहन सकती है। बस आपको कलर का ध्यान रखना है और ज्यादा चमकीले कपड़े नही पहनने। आप front cut वाली या लॉन्ग कुर्ती पहन सकती है यह आपकी बॉडी पर काफी अच्छी लगेगी।


10. Pencil skirt

Pencil skirt आप पर बहुत अच्छी लगेगी। इसे आप अपनी किसी भी टॉप या शर्ट या टी शर्ट के साथ आराम से पहन सकती है। आप किसी भी कलर की पेंसिल स्कर्ट अपने फॉर्मल या कैजुअल लुक के लिए ट्राई कर सकती है। इसे आपकी लोअर बॉडी को स्लिम दिखान
 मे हेल्प करेगी।



आपकी बॉडी शेप कैसी भी हो आपको अपनी बॉडी से प्यार करना चाहिए और खुद पर कॉन्फिडेंट फील करना चाहिए। अगर आप खुद से प्यार करेगी तो लोग भी आपसे प्यार करेंगे। आपकी बॉडी शेप जैसी भी हो उसके लिए आपको परेशान नहीं होना चाहिए। 
बस थोड़ी सी स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी बॉडी को सुंदर और अट्रेक्टिव दिखा सकती है।
साथ ही सही डाइट और एक्सरसाइज की हेल्प से आप अपनी बॉडी को शेप मे ला सकती है। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट