बॉयफ्रेंड जींस को इस तरह करे पहने जिससे आप दिखे स्टाइलिश और कूल :
जींस की बात करे तो हम सब जानते ही है की चाहे सर्दी हो या गर्मी हर मौसम मे जींस पहनने का क्रेज कभी खत्म नहीं हो सकता। टाइम के साथ साथ जींस का फैशन भी बदलता रहता है। अगर पर्जेंट टाइम की बात करे तो आजकल बेगी जींस या बॉयफ्रेंड जींस का क्रेज यूथ मे काफी पोपुलर हो रहा है।
यह जींस पहनने मे काफी कंफर्टेबल होते है। अगर आपको स्किनी फिट जींस पहनना नही पसंद तो ब्वॉयफ्रेंड जीन्स आपके लिए ही है।
अगर आपको समझ नही आता की इसे कैसे स्टाइल करे जिससे आपको मिले बिल्कुल परफेक्ट लुक। तो इस पोस्ट मे हम 10 ऐसे तरीके जानेंगे जिससे आप अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन्स को स्टाइल कर सके।
Look number 1.
इस लुक मे बॉयफ्रेंड जींस को ब्लैक टैंक टॉप और साथ मे ब्राउन जैकेट के साथ स्टाइल किया गया है। और साथ मे व्हाइट शूज के साथ इस लुक को कंपलीट किया गया है। विंटर मे के लिए यह लुक परफेक्ट है। अगर आपके पास भी इस तरह का जैकेट है तो आप इस लुक को बॉयफ्रेंड जींस के साथ जरूर ट्राई करे।
Look number 2.
अगर आपको थोड़ा बॉसी लुक पसंद है। या फिर थोड़ा फॉर्मल टाइप का लुक पसंद करते है। तो आप अपने बॉयफ्रेंड जींस के साथ टॉप या कोई प्रिंटेड शर्ट पहने और उपर से प्रिंटेड फॉर्मल जैकेट कैरी करे। साथ मे हील्स के साथ इसे को दे एक क्लासी लुक। अगर आप जॉब करती है। तो यह लुक जरूर ट्राई करे। डेली वियर के लिए बॉयफ्रेंड जींस काफी कंफर्टेबल होता है क्योंकि यह लूज होता है जिससे आपके पैरो को कंफर्टेबल फील होता है इसलिए अगर आप वर्किंग लेडी है तो इस लुक को ट्राई कर सकती है।
Look number 3.
इस लुक मे व्हाइट लॉन्ग कुर्ती को बॉयफ्रेंड जींस के साथ और पैरो मे स्टाइलिश गोल्डन कलर के लोफर के साथ कैरी किया गया है। अगर आपको भी कुर्तीज पहनने का शौक है तो अपनी किसी लॉन्ग कुर्ती को बॉयफ्रेंड जींस के साथ जरूर ट्राई करे और आजकल लॉन्ग कुर्तीस का काफी ट्रेंड है जो की जींस के साथ काफी स्टाइलिश लुक देती है। आप चाहे तो लोफर की जगह जूती या फिर व्हाइट स्नीकर भी पहन सकती है।
Look number 4.
अगर आप कही आउटिंग या फिर फ्रेंड्स के साथ हैंग आउट करने जा रही है तो अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन्स के साथ एक ऑफ शोल्डर टॉप पहने साथ मे आप स्नीकर या शूज पहने। और एक शोल्डर बैग कैरी करे। आप चाहे तो अपने लुक को और स्टाइलिश दिखाने के लिए साथ मे हेट या सनग्लासेज भी पहन सकती है। समर के लिए आप यह लुक जरूर ट्राई करे क्योंकि इस लुक से हमे समर की वाइब मिलती है।
Look number 5.
अगर आपको कूल और फंकी टाइप लुक अच्छे लगते है। तो आप बॉयफ्रेंड जींस के साथ क्रॉप टॉप और साथ मे स्पोर्ट्स शूज वियर करे। एक बैकपैक साथ मै कैरी करे। और गले मे लॉन्ग चैन या गोल्ड प्लेटेड नेक चैन पहने आजकल ये काफी ट्रेंड मे है और यह काफी सुंदर भी लगती है। यह लुक कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Look number 6.
इस लुक मे बॉयफ्रेंड जींस को व्हाइट t shirt के साथ और उपर से एक फुल स्लीव वाले shrug के साथ वियर किया है। साथ मे व्हाइट shoes से और एक कैप और सनग्लास से इस लुक को कंप्लीट किया है। विंटर मे आप एक कैजुअल लुक के लिए इस लुक को ट्राई करे।
Look number 7.
लेदर जैकेट को बॉयफ्रेंड जींस के साथ स्टाइल करे साथ मे लेदर का ही हैंड बैग कैरी करे।और ब्लैक बूट्स के साथ पाए एक अट्रेक्टिव लुक।
Look number 8.
अगर आप एक सिंपल कैजुअल लुक चाहती है तो अपनी किसी टी शर्ट के साथ बॉयफ्रेंड जींस को वियर करे। साथ मे स्नीकर और एक बैकबैग कैरी करे। कॉलेज गर्ल्स यह लुक ट्राई कर सकती है। वैसे यह काफी नॉर्मल लुक है जो हम सभी usally वियर करते ही है।
Look number 9.
अगर आप किसी फॉर्मल पार्टी या ऑफिस की पार्टी या फिर मीटिंग वेगरा के लिए जा रही है तो बॉयफ्रेंड जींस को व्हाइट शर्ट और ब्लैक या ग्रे ब्लेजर के साथ पहने। साथ मै ब्लैक बूट्स या फिर हील्स भी पहन सकती है। साथ मै ब्लैक लेदर का क्लच कैरी करे।और आपका फॉर्मल लुक रेडी है।
Look number 10.
इस लुक मे बॉयफ्रेंड जींस को ब्लैक लॉन्ग जैकेट के साथ स्टाइल किया गया है और साथ में नॉर्मल टी शर्ट वियर किया है। और साथ में हाई बूट्स वियर किए है। विंटर के लिए आप भी ये लुक ट्राई कर सकते है।
अगर आपके पैर पतले है तो आपको बेगी जीन्स या ब्वॉयफ्रेंड जींस ही पहनने चाहिए।इससे आपके पर भी पतले नही लगते है।और दिखने मै भी आपका आउटफिट इसके साथ अच्छा लगेगा।
यह कुछ 10 लुक्स मैने आपके साथ शेयर किए। Hope के आप लोगो को यह पसन्द आए होगे। आप भी अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन्स को इन लुक्स की तरह वियर कर सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If u have any doubts u can comment I will answer your questions..