सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

How to wear the striped palazzo pants in hindi

जैसा की आप सब जानते है ही है की आज कल palazzo pants कितने ज्यादा ट्रेंड मे है और ये अलग अलग तरह के कलर्स और पैटर्न्स मे आपको देखने को मिलते है। लड़कियां आजकल इन palazzo pants को पहनना काफी पसन्द कर रही है क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ साथ कंफर्टेबल होते है। और इन्हे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।  आज मे आपके साथ striped palazzo pants को स्टाइल करने के कुछ टिप्स शेयर करने वाली हूं। अगर आपको भी striped palazzo pants पसंद है तो आपको इस पोस्ट से शायद कुछ डिफरेंट स्टाइलिंग आइडियाज देखने को मिल सकते है। 1 Outfit idea अपने शार्ट palazzo pant को आप हॉफ स्लीव वाली टॉप के साथ पहन सकती है। साथ मे casual look के लिए व्हाइट स्नीकर पहने।  साथ मे चाहे तो ऊपर से एक शर्ट भी डाल सकती है इससे थोड़ा कैजुअल लुक मिलेगा। 2 outfit idea Winters मे आप यह लुक ट्राई कर सकती है इसमें आप अपने  Striped palazzo pant को black turtle neck वाले टॉप के साथ पहने और ऊपर से अपनी पसंद का जैकेट या कोट पहने। साथ मे बूट्स पहने और लुक को कंप्लीट करे। 3 outfit idea इस लुक के लिए अपने striped palazzo pant को ...

Fashion and styling tips for skinny girls // Best outfit for skinny girls in Hindi

आज मै आपके साथ styling tips शेयर करने वाली हूं skinny girls के लिए। अगर आप भी बहुत दुबली पतली है और आपको लगता हैं की आपके ऊपर कोई भी कपड़े अच्छे नही लगते तो परेशान होने की जरूरत नही है आप भी अपने पसंद के कपड़े पहन सकती है बस कुछ छोटे छोटे टिप्स को ध्यान मे रखकर।

पतले होने की वजह से कॉन्फिडेंस की कमी भी आ जाती है। और पतली लड़कियां अक्सर अपने कपड़ो को लेकर परेशान रहती हैं की क्या पहने और क्या नहीं। तो मैं वहीं सब आपके साथ शेयर करने वाली हू की आपको कैसा top, कैसा jeans,dress ,kurti आदि कैसे सिलेक्ट करने चाहिए जिससे आप लगे सुपर स्टाइलिश।


Skinny body जो होती है उसमे एकदम स्ट्रेट लुक आता है आपके शोल्डर , कमर, हिप्स एक ही पर्पोसन मे होते हैं इसलिए बिल्कुल स्ट्रेट लुक आता है। तो हमें इसमें थोड कर्व्स एड करने होते है अपनी स्टाइलिंग के द्वारा। हमे अपने शोल्डर और हिप्स को थोड़ा चौड़ा दिखाना है और कमर को पतली ही रखना है। जिससे हमारी बॉडी परफेक्ट शेप मे लगे।


Fabric ( फैब्रिक )

जब भी आप अपने लिए कपड़े खरीदे तो फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जो आपकी बॉडी पर चिपके नही जैसे शिफॉन, क्रेप, जॉर्जेट इनको आप ना खरीदे। फैब्रिक ऐसा ले जिसका कपड़ा थोड़ा मोटा हो जैसे कॉटन, सिल्क ऐसे कपड़े आप खरीदे। जिससे आपकी बॉडी मे थोड़ी वॉल्यूम एड हो सके। 


Work and prints ( वर्क एंड प्रिंट्स )

कपड़े पर वर्क की बात करे तो काम ऐसा होना चाहिए जिसमे बहुत ज्यादा शाइन हो चमक हो या रफल वर्क दिया हुआ हो ऐसे कपड़े आप पहन ले सकती है। कपड़ो की प्रिंट्स पर ज्यादा ध्यान दीजिए बड़े प्रिंट्स वाले कपड़े बेस्ट रहेंगे आपके लिए छोटे प्रिंट्स वाले कपड़ों को आप अवॉइड करे। Horizontal line वाले कपड़े पहने। साथ ही डार्क कलर वाले कपड़ो की बजाय लाइट कलर के कपड़े अपने लिए खरीदे। बिल्कुल ब्लैक कपड़े ना पहने प्रिंटेड और पैटर्न्स वाले कपड़े पहने।


Best jeans for skinny girls


Source - getty image


पतली लड़कियो को टाइट फिटेड जींस नही पहनने चाहिए क्योंकि ये आपके पैरो पर चिपक जाते है इससे आपके पैर और ज्यादा पतले लगते है। इसके बजाय आप स्लिम फिट वाले जींस पहन सकते है जो ऊपर से थोड़े फिट और नीचे से स्ट्रेट फिट वाले होते है। 
अगर आपकी हाइट शॉर्ट है और आप पतली है तो आपको हाई वेस्टेड जींस पहनने चाहिए और अगर आप लंबी है तो आपको लो rise और mid rise वाले जींस पहनने चाहिए।

इनके अलावा आप mom jeans या boyfriend jeans पहने जिससे आपके पैर थोड़े मोटे लगेगे क्योंकि यह थोड़े ढीले होते है इसलिए ये आपके पैरो को थोड़ा मोटा दिखाने मे हेल्प करते है।
Flared jeans और bell bottom jeans भी आजकल काफी ट्रेंड मे है जो थाई से फिट और नीचे से फ्लेयर होते है ऐसे जीन्स भी आपके लिए बेस्ट है।


Best top for skinny girls

Source - getty image

Source - unsplash

Top की बात करे तो अगर आप टाइट फिट जींस पहन रहे है तो उसके साथ आपको एकदम टाइट फिट वाले टॉप नही पहनने है इसके बजाय आपको लूज टॉप पहनने चाहिए। अगर आप टाइट फिट वाले टॉप पहन रही है तो उसके साथ आपको लूज बॉटम वियर पहनना है।
 रफल टॉप आप पहन सकती है जिसके नेक और शोल्डर वाले पार्ट पर रफल का वर्क किया हुआ होता है। रफल स्लीव वाले टॉप आपके ऊपर अच्छे लगेंगे। इसके अलावा आप पफ स्लीव वाले टॉप पहन सकती है या फिर स्लीवलेस टॉप भी पहन सकती है जिससे आपके शोल्डर काफी चौड़े दिखते है। शर्ट को आप टक इन करके पहन सकती है। हॉफ स्लीव वाले टॉप ना पहने क्योंकि इससे आपके हाथ और पतले लगते है इसलिए या तो फुल स्लीव वाले या शॉर्ट स्लीव वाले टॉप पहने।
पैपलम टॉप आप अपने लिए सिलेक्ट कर सकती है जो आपकी बॉडी को परफेक्ट लुक देते है ध्यान रखे आप अपने लिए शॉर्ट टॉप ही सिलेक्ट कर ज्यादा लंबे टॉप ना खरीदे।


Best dresses for skinny girls

Source - unsplash

Source - unsplash

Dress हमेशा ऐसी सिलेक्ट करे जो ऊपर से थोड़ी फिट और कमर से नीचे फ्लेयर वाली वाली हो। शॉर्ट हो या लॉन्ग ड्रेस दोनो मे ही अगर नीचे से थोड़ी लूज होगी तो ज्यादा अच्छा लुक आपको देगी। बॉडी से चिपकने वाले ड्रेस आप ना पहने हमेशा फिट एंड फ्लेयर वाली ड्रेस ही पहने। ऑफ शोल्डर वाली ड्रेस जिसके शोल्डर पर रफल या फ्रिल लगे होते है ऐसे ड्रेस आप पहन सकती है।



Indian outfit for skinny girl


Source - unsplash

Source - unsplash


इंडियन ड्रेस मे हम बात करे कुर्ती की तो कुर्ती का फैब्रिक आप ऐसा ले जो आपकी बॉडी पर चिपके ना। हमेशा सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड वाला फैब्रिक आप अपने लिए खरीदे। कुर्ती शॉर्ट और लॉन्ग दोनो तरह की आप पहन सकती है। शॉर्ट कुर्ती के साथ आप शरारा पैंट्स या फ्लेयर वाले पलाजो या फिर स्कर्ट के पहने साथ मे आप दुपट्टा पेयर करे इससे एक बहुत स्मार्ट लुक आपको मिलेगा। आप हाई नेक वाली कुर्ती या कॉलर नेक वाली भी ट्राई कर सकती है।  स्ट्रैपी नेक भी आप ट्राई कर सकती है जिससे आपके शोल्डर चौड़े दिखेंगे।

लॉन्ग कुर्ती की बात करे तो आप उन्हें लेगिंग्स के साथ बिल्कुल न पहने उसकी जगह आप पैंट पहने जो कॉटन फैब्रिक में आते है। लॉन्ग कुर्ती के साथ आप पलाजो ,स्कर्ट भी पहन सकते है। आप अनारकली कुर्ती भी पहन सकती है। सभी तरह की कुर्ती आप पहन सकती है बस छोटी छोटी बातो का आपको ध्यान रखना है जैसे नेक डिजाइन पर , स्लीव पर, फैब्रिक , प्रिंट्स इन सब बातो का आप ध्यान रखे।

स्कर्ट्स मे आप फ्लेयर वाली स्कर्ट पहन सकती है। स्कर्ट के साथ आप कुर्ती या फिर टी शर्ट को टक इन करके आप पहन सकती है।
फ्रिल या रफल वाले ऑफ शोल्डर टॉप भी आप पहन सकती है।
लहंगे मे आप फिश कट वाले लहंगे अवॉइड करे ऐसे लहंगे आप पर अच्छे नही लगेगे। फ्लेयर यानी घेर वाले लहंगे ही आप पहने। आजकल बहुत से रफल वाले लहंगे भी ट्रेंड मे है तो वो भी आप पर बहुत अच्छे लगेंगे। ब्लाउज आप फुल या कट स्लीव वाले पहन सकती है। डीप नेक वाले ब्लाउज आप पहन सकती है साथ मे आप चोकर पहन सकती है गले मे। 


Layering ( करके कपड़े पहने )




अगर आप बहुत ज्यादा पतले है तो कपड़ो की लेयरिंग करके पहने इससे आपकी बॉडी फ्रेम पतला नही लगेगा। जींस टॉप के साथ ऊपर से shurg या लॉन्ग जैकेट आप स्टाइल कर सकती है। कुर्ती के भी आप shurg या लॉन्ग कुर्ती जैकेट आते है वो पहन सकती है। साड़ी के साथ भी आप विंटर मे ब्लेजर या फिर लॉन्ग जैकेट पहन सकती है। इस तरीके से आप अपने कपड़ो को एक साथ लेयर करके पहने।




तो गर्ल्स ये थे कुछ छोटे छोटे प्वाइंट जो मैने आपके साथ शेयर किए। जरूरी नही की आप जो मैने बताया वही कपडेपहने आप अपने according भी कपड़ो को स्टाइल करके पहन सकती है अपनी बॉडी टाइप के अनुसार बस जो भी पहने हमेशा कॉन्फिडेंस के साथ पहने। कॉन्फिडेंट होगा तो आप जो पहनेगी आप पर बहुत अच्छा लगेगा।













टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट