हम सभी जानते हैं की बदलती जनरेशन के हिसाब से फैशन भी बहुत तेज़ी से बदल रहा है। उन्ही मे से एक है महिलाओं की स्कर्ट जो काफी पुराने टाइम से ही महिलाओं द्वारा पहनी जा रही है। आजकल मार्केट मे इतनी तरह की स्कर्ट आ गई है जिनका नाम भी हमे नही पता होता है। इसलिए मै आज के इस पोस्ट मै आपको स्कर्ट के नाम और उन्हे कैसे स्टाइल करे उसके बारे मै बताने वाली हू। तो अगर आपको भी स्कर्ट पहनने का शौक है तो यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।
1. Pencil skirt ( पेंसिल स्कर्ट) :
पेंसिल स्कर्ट काफी टाइम से फैशन मे है। ऑफिस जाने वाली लेडीज इसे काफी पसंद करती है। इस तरह की स्कर्ट लंबी हाइट वाली लड़कियो पर काफ़ी अच्छी लगती है। इसे आप टॉप या शर्ट के साथ पहने और साथ मे ब्लेजर या कोट पहने। फुटवेयर मे आप हील्स पहने क्योंकि हील्स इस स्कर्ट पर बहुत अच्छा लुक देती है।
2. High waist skirt (हाई वेस्ट स्कर्ट) :
आजकल हाई वेस्ट का फैशन काफी ट्रेंडिंग है। हाई वेस्ट स्कर्ट आपके पेट की नाभि के उपर तक होती है। इसके साथ आप क्रॉप टॉप पहन सकती है। इसके साथ हाई नेकलाइन वाली क्रॉप टॉप भी काफी अच्छी लगेगी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हील्स वाले सैंडल पहने या फिर थोड़ा फंकी और कूल लुक चाहती है तो बूट्स या shoes पहन सकती है।
3.pleated skirt ( प्लीटेड स्कर्ट ) :
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसमें प्लेट्स बनी होती है और यह घुटनो से नीचे तक होती है। इसके साथ आप टी शर्ट पहन सकती है साथ में गले मे चैन पहने यह काफी कूल लुक देता है। साथ कैजुअल आउटिंग के लिए प्लीटेड स्कर्ट के साथ टैंक टॉप पहने और फ्लैट सैंडल काफी कमाल का लुक देती है। अगर आप फॉर्मल लुक चाहती है तो व्हाइट शर्ट के साथ ब्लेजर जैकेट पहने साथ मैं बैग कैरी करे और हील्स पहने।
4. Mermaid skirt ( मरमेड स्कर्ट ) :
यह स्कर्ट मछली के आकार की तरह होती है। जो घुटनो तक टाइट फिटेड और नीचे से घेरदार होती है। पार्टी लुक या किसी फंक्शन के लिए इस स्कर्ट को क्रॉप टॉप या क्रॉप ब्लाउज के साथ पहने। साथ मैं हाई हील्स पहने। यह बहुत ही आकर्षक लुक देती है।
5. Wrap skirt ( रैप स्कर्ट) :
रैप स्कर्ट को कमर के चारो तरफ लपेटकर एक साइड बाधा जाता है।यानी की इसे ओवरलेप करके पहना जाता है। यह लंबी और छोटी दोनो तरह की होती है। इसे आप ऑफ शोल्डर टॉप ,क्रॉप टॉप या वन शोल्डर टॉप के साथ पहन सकती है। इस स्कर्ट के साथ हाई हील्स आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देगी। बीच आउटफिट के लिए इस स्कर्ट का यूज जरूर करे साथ मै ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहने और साथ मै फ्लैट सैंडल पहने ।
6. Denim skirt ( डेनिम स्कर्ट ) :
डेनिम स्कर्ट का फैशन 90s के टाइम सेेेेेेेेेेेेेेेे चला आ रहा है। इसे आप अपनी oversize t-shirt या फिर क्रॉप टॉप या cami top के साथ पहन सकती है। साथ मे ऊपर से जैकेट या फिर शर्ट पहन सकती है काफी कूल लुक आपको मिलेगा। साथ मै स्पोर्ट्स शूज या व्हाइट स्नीकर या फिर बूट्स पहने। आप डेनिम स्कर्ट के साथ बहुत सारा एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है जैसे चाहे वैसे स्टाइल करे।
6. Box pleats skirt (बॉक्स प्लीट्स स्कर्ट):
इसमें बॉक्स की तरह की प्लेटे बनी होती है। आमतौर पर स्कूल गर्ल्स ऐसी ही स्कर्ट पहनती हैं। यह लॉन्ग और शॉर्ट दोनो तरह की ही होती है। अपने वर्क प्लेस लुक को रॉक करने के लिए इसे क्रिस्प व्हाइट या पेस्टल शर्ट, न्यूड पंप्स और लेदर बैग के साथ पेयर करें। बॉक्स प्लीट्स आपके आउटफिट को बिना ज्यादा कैजुअल बनाए डेफिनिशन देते हैं।
7. Maxi skirt ( मैक्सी स्कर्ट ) :
मैक्सी स्कर्ट को ड्रेस की तरह पहना जाता है। मैक्सी स्कर्ट को शॉर्ट टॉप के साथ पहना जा सकता है या साथ मै फुल बाहों वाली टॉप पहन सकते हैं। इसे फैमिली फंक्शन या किसी पार्टी मे पहन सकती है इससे आपको बिलकुल डिफरेंट लुक मिलेगा।
8. Midi skirt ( मिडी स्कर्ट ):
मिडी स्कर्ट ना तो ज्यादा लंबी होती हैं ना ही ज्यादा शॉर्ट होती है यह दिखने में स्टाइलिश लगती है। मिडी स्कर्ट को आप कही भी पहनकर जा सकती है चाहे ऑफिस हो या कॉलेज या फिर किसी फंक्शन या वेकेशन कही भी आसानी से पहन सकती हैं। इसे आप अपने हिसाब से अलग अलग लुक के लिए ट्राई कर सकती है ।
- इनके अलावा और भी स्कर्ट होती है जैसे लॉन्ग स्कर्ट, मिनी स्कर्ट, पेप्लम स्कर्ट, ए लाइन स्कर्ट, ट्यूलिप स्कर्ट ।
Skirt size (स्कर्ट की साइज कैसी हो):
स्कर्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की स्कर्ट आपके कमर पर फिट हो। ज्यादा लूज या टाइट स्कर्ट मे आप कंफर्टेबल फील नहीं कर पाएंगे। इसलिए स्कर्ट आपके कमर पर न तो ज्यादा टाइट होनी चाहिए और न ही ज्यादा लूज। अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही अपने लिए स्कर्ट ले।
स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स :
- स्कर्ट खरीदते समय अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखते हुए स्कर्ट खरीदे। यदि आपके पैर बहुत मोटे है तो मिनी या शॉर्ट स्कर्ट ना खरीदे। इसी तरह पियर शेप वाली लड़कियो पर पेंसिल स्कर्ट अच्छी लगती है।
- अगर आपकी हाइट कम है तो लॉन्ग स्कर्ट ना पहने। अपनी हाइट को ज्यादा दिखाने के लिए शॉर्ट स्कर्ट, मिडी स्कर्ट जो आपके घुटनो से उपर रहे ऐसी स्कर्ट का चयन करे।
- स्कर्ट पहनकर बैठे तब अपने पैरो को पास करके और पैरो को क्रिस क्रॉस करके बैठे।
- ऑफिस मे पहनने के लिए आपको ब्लैक,ग्रे,ब्राउन, नेवी ब्लू जैसे न्यूट्रल रंगो की स्कर्ट खरीदे। पेंसिल स्कर्ट, बॉक्स प्लीट्स स्कर्ट या हाई वेस्ट स्कर्ट का उपयोग ऑफिस वियर के लिए करे जिससे की आपको फॉर्मल लुक मिल सके।
- कैजुअल आउटिंग के लिए फ्लोरल प्रिंट जैसी कलरफुल स्कर्ट का यूज करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If u have any doubts u can comment I will answer your questions..