सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

How to wear the striped palazzo pants in hindi

जैसा की आप सब जानते है ही है की आज कल palazzo pants कितने ज्यादा ट्रेंड मे है और ये अलग अलग तरह के कलर्स और पैटर्न्स मे आपको देखने को मिलते है। लड़कियां आजकल इन palazzo pants को पहनना काफी पसन्द कर रही है क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ साथ कंफर्टेबल होते है। और इन्हे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।  आज मे आपके साथ striped palazzo pants को स्टाइल करने के कुछ टिप्स शेयर करने वाली हूं। अगर आपको भी striped palazzo pants पसंद है तो आपको इस पोस्ट से शायद कुछ डिफरेंट स्टाइलिंग आइडियाज देखने को मिल सकते है। 1 Outfit idea अपने शार्ट palazzo pant को आप हॉफ स्लीव वाली टॉप के साथ पहन सकती है। साथ मे casual look के लिए व्हाइट स्नीकर पहने।  साथ मे चाहे तो ऊपर से एक शर्ट भी डाल सकती है इससे थोड़ा कैजुअल लुक मिलेगा। 2 outfit idea Winters मे आप यह लुक ट्राई कर सकती है इसमें आप अपने  Striped palazzo pant को black turtle neck वाले टॉप के साथ पहने और ऊपर से अपनी पसंद का जैकेट या कोट पहने। साथ मे बूट्स पहने और लुक को कंप्लीट करे। 3 outfit idea इस लुक के लिए अपने striped palazzo pant को सिंपल प्लेन शर

How to style women shirt in a different ways to look stylish

आज के टाइम मे हम सभी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहते हैं । और अपने कपड़ो को नए नए तरीके से स्टाइल करना चाहते हैं लेकिन कई बार हम कपड़ो के बीच फस जाते हैं की इनको कैसे अलग तरीके से स्टाइल करू। तो आज की इस पोस्ट मे शर्ट को कैसे अलग अलग तरीके और आउटफिट के साथ स्टाइल करे जिससे आप भी बाकियों की तरह कुछ हटकर दिखे।

Girl's अगर आप भी अपनी पुरानी शर्ट को एक ही तरीके से स्टाइल करने से बोर हो गई है या आप अपनी किसी नई शर्ट को कुछ अलग तरीके से स्टाइल करना चाहती है तो आपको इस पोस्ट को पढ़कर जरुर नए ideas मिलने वाले है। 


1.शर्ट को बनाए टॉप :


आप अपनी किसी शर्ट को ऑफ शोल्डर टॉप की तरह पहन सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी शर्ट के उपर के तीन से चार बटन खुले रखने है। और कॉलर को अन्दर की तरफ की तरफ फोल्ड कर ले। और फिर शर्ट की बाहों को कंधे से ऑफ शोल्डर टॉप की तरह पहने।
सील्व्स को आप चाहे तो उपर तक फोल्ड भी कर सकती है या फिर इन्हे ऐसे ही स्टाइल कर सकती है। ये आपकी च्वाइस है आप जेसे चाहे इन्हे स्टाइल करके पहन सकती है। आप इसे जींस के अलावा शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती है।


2. शर्ट को पहने ड्रेस की तरह:



अगर आपके पास एक ओवरसाइज शर्ट है या आपको शॉर्ट कपड़े पहनना पसंद है तो आप अपनी शर्ट को एक सिंगल पीस ड्रेस की तरह पहने। लेकिन इसके लिए शर्ट थोड़ी लूज और लंबी होनी चाहिए तभी आप इसे एक ड्रेस की तरह स्टाइल कर सकती है। कमर मे एक बेल्ट बांध ले जिससे यह एक परफेक्ट ड्रेस की तरह दिखेगी। साथ मे एक स्लिंग बैग कैरी करे। और इसे शूज या हील्स के साथ पहने। समर मे आपको यह लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।
अगर आपको बोहो लुक पसन्द है जो की आजकल काफी फैशन मे है वैसे भी आप अपनी शर्ट को स्टाइल कर सकती है बस आपको कुछ ऑक्सीडाइज ज्वैलरी पहन लेनी है। और एक बोहो बैग्स कैरी करना है और साथ मै फ्लैट सैंडल या pompom लगे सैंडल जो की बहुत सुंदर लगते है पहन लेना है और बालो को बन बनाकर या फिर open hair मे फेदर वाले क्लिप्स लगाकर या फ्रेंच ब्रेड्स बनाकर  स्टाइल कर लेना है बस आपका बोहो लुक रेडी है।


3. शर्ट को पहने पेंसिल स्कर्ट के साथ :



अगर आप वर्किंग वुमन है तो ऑफिस के लिए अपनी शर्ट को सिंपल प्लेन लुक वाली ब्लैक या नेवी ब्लू पेंसिल स्कर्ट के साथ पहने। इससे आपको एक फॉर्मल लुक मिलेगा। साथ मे अपनी कम्फर्ट के हिसाब से हिल्स पहने। यह लुक व्हाइट शर्ट के साथ बहुत अच्छा लगता है। फॉर्मल लुक के लिए शाइनी या फ्लोरल प्रिंट वाली या कोई भी प्रिंट वाली शर्ट न पहने। फॉर्मल लुक के लिए सिंपल शर्ट ही पहने जैसे व्हाइट ,क्रीम कलर , स्काई ब्लू कलर जैसे लाइट कलर ही अच्छे लगते है।
स्कर्ट के अलावा आप इसे फॉर्मल पैंट्स या फिर ट्राउजर के साथ भी पहन सकती है। 



4. शर्ट को जींस के साथ करे स्टाइल :



अगर आप अपनी शर्ट को वही पुराने तरीके से स्टाइल करते है तो अब इसे चेंज करने का टाइम आ गया है। आपको अपनी शर्ट के नीचे के दो या तीन बटन खुले छोड़कर एक साइड से शर्ट को बाहर निकाल कर रखना है और दूसरी साइड से शर्ट को जींस के अंदर टक इन करके पहनना है। इससे आपको एक कूल और स्टाइलिश लुक मिलेगा । ये तरीका जरूर ट्राई करके देखे आपको ये बहुत पसंद आने वाला है।

5. नोड बांधकर करे शर्ट को स्टाइल :


नोड बांधकर आप अपनी शर्ट को नया लुक दे सकते है। नोड बांधने के लिए आपको अपनी शर्ट के नीचे के बटन खुले छोड़ने है अगर आप क्रॉप टॉप की तरह शॉर्ट करके पहनना चाहते है तो उस हिसाब से ज्यादा बटन खुले छोड़ दे और फिर शर्ट के दोनो खुले हुए छोर को आपस मे गांठ बांध ले। 


6. Shurg की तरह शर्ट को करे स्टाइल :



शर्ट को किसी t shirt या क्रॉप t shirt के उपर shrug की तरह स्टाइल करे। इसे आप जींस, ट्राउजर,डेनिम शॉर्ट्स या फिर जॉगर के साथ स्टाइल कर सकती है। Shurg के लिए ओवरसाइज शर्ट ज्यादा कूल लगती है और आपको पता ही होगा आजकल ओवरसाइज कपड़े कितने ज्यादा फैशन मे है। इसलिए अगर आपके पास भी कोई ओवरसाइज या बड़ी साइज की शर्ट है तो उसे shurg की तरह स्टाइल करे।


7. स्वेटर के साथ शर्ट को स्टाइल करे :


शर्ट को आप अपनी स्वेटशर्ट या स्वेटर के साथ स्टाइल कर सकती है। इसके लिए आपको अपनी शर्ट को स्वेटर के अंदर पहन लेना है इसे स्वेटर से थोड़ी बाहर निकालकर रखे स्लीव्स को स्वेटर की स्लीव्स के उपर से फोल्ड करके स्टाइल करे और और नीचे से शर्ट को बाहर निकालकर रखे। इस लुक को आप winters मे जरुर ट्राई करे।



I hope आपको आज की ये पोस्ट जरूर पसन्द आई होगी।
तो मिलते है फिर एक नए आइडिया के साथ।





टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट