सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

How to wear the striped palazzo pants in hindi

जैसा की आप सब जानते है ही है की आज कल palazzo pants कितने ज्यादा ट्रेंड मे है और ये अलग अलग तरह के कलर्स और पैटर्न्स मे आपको देखने को मिलते है। लड़कियां आजकल इन palazzo pants को पहनना काफी पसन्द कर रही है क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ साथ कंफर्टेबल होते है। और इन्हे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।  आज मे आपके साथ striped palazzo pants को स्टाइल करने के कुछ टिप्स शेयर करने वाली हूं। अगर आपको भी striped palazzo pants पसंद है तो आपको इस पोस्ट से शायद कुछ डिफरेंट स्टाइलिंग आइडियाज देखने को मिल सकते है। 1 Outfit idea अपने शार्ट palazzo pant को आप हॉफ स्लीव वाली टॉप के साथ पहन सकती है। साथ मे casual look के लिए व्हाइट स्नीकर पहने।  साथ मे चाहे तो ऊपर से एक शर्ट भी डाल सकती है इससे थोड़ा कैजुअल लुक मिलेगा। 2 outfit idea Winters मे आप यह लुक ट्राई कर सकती है इसमें आप अपने  Striped palazzo pant को black turtle neck वाले टॉप के साथ पहने और ऊपर से अपनी पसंद का जैकेट या कोट पहने। साथ मे बूट्स पहने और लुक को कंप्लीट करे। 3 outfit idea इस लुक के लिए अपने striped palazzo pant को ...

What to wear when you have small breasts in hindi

क्या आप भी अपने breast की size कम होने की वजह से परेशान रहती है? मै जानती हूं की हम सभी की बॉडी मे कुछ न कुछ कमियां होती है कुछ अपने मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं तो कोई अपने दुबले शरीर की वजह से। 

इसी तरह कई लड़कियां अपने छोटे ब्रेस्ट की वजह से परेशान रहती है तो कोई अपने ब्रेस्ट की साइज ज्यादा होने की वजह से परेशान रहती है। और इसी वजह से उनमें कॉन्फिडेंस की कमी रहती है। साथ ही कपड़ो को लेकर भी चिंता मे रहती है की कैसे कपड़े पहने और कैसे नही। इन सभी problem की वजह से वो अपने पसंद के कपड़े भी नही पहन पाती है।

अगर आप भी अपने small breast की वजह से insecure feel करती हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आपको बस कुछ स्मार्ट स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स की जरूरत है जिससे आप भी अपने पसंद के कपड़े पहन सके और कॉन्फिडेंट भी फील कर सके।


Fashion Tips for Women With Small Boobs


 Layer it up ( कपड़ो को लेयर करके पहने )



Source - getty image


अगर आपके small breast है तो कपड़ो को लेयर करके पहने। जैसे - शर्ट या टी शर्ट के उपर कोई जैकेट या फिर shurg पहने । अपनी किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ आप उपर से लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट या shurg पहने। इस तरह कपड़ो की आपस मे लेयरिंग करके पहनने से आपकी बॉडी मे एक इल्यूजन क्रिएट हो जाता है जिससे लोगो का ध्यान आपके small breast पर नही जाता। सर्दियों के लिए आप यह टिप्स जरूर ट्राई करें।


Off shoulder dress or tops ( ऑफ शोल्डर कपड़े पहने )

Sourse - istock

Source - pexels photo


Off shoulder dress या टॉप आप पहन सकती है फ्रिल वाले टॉप आपके ब्रेस्ट की साइज को कवर कर देता है और यह दिखने मे भी बहुत सुंदर लगते है। इनके साथ आप कुछ नेकपीस भी पहन सकती है। 



Wear scarf (  गले मे स्कार्फ बांधे )

Source - istock

Source - unsplash



स्कार्फ एक अच्छा ऑप्शन होता है अपने लुक को चेंज करने और अपने चेस्ट के एरिया को हेवी दिखाने के लिए। स्कार्फ को आप अपने गले मे  लपेट कर जैसे चाहे स्टाइल कर सकती है। कुर्ती के साथ आप स्कार्फ कैरी करे । प्रिंट वाले स्कार्फ use करे। अगर आपके ब्रेस्ट की साइज बहुत कम है तो थोड़े हेवी वाले स्कार्फ पहने। जिससे आपके ब्रेस्ट वाले पार्ट को एक अच्छा वाल्यूम मिलता है।



Wear push up bra or padded bra ( पुश अप और पैडेड ब्रा पहने )

Source - unsplash

Source - unsplash


Push up या padded bra एक बेस्ट ऑप्शन है small breast वाली लड़कियो के लिए इससे breast मे एक अच्छा वाल्यूम मिलता है और इससे breast का साइज भी बड़ा लगता है।
 मै इसे डेली वियर के लिए तो आपको suggest नही करूंगी क्योंकि daily wear करने से आपको थोड़ा अनकंफर्टेबल फील होगा। लेकिन अगर आप कही पार्टी या फंक्शन मे जा रही है तो आप इन ब्रा को ट्राई कर सकती है इससे बहुत ही अच्छा क्लीवेज लुक  मिलता है हमारे ब्रेस्ट को । इनको पहनकर आप अपनी पसंद की ड्रेस को आराम से पहन सकती है बिना किसी परेशानी के। ध्यान रहे ब्रा अपनी साइज के अनुसार और कंफर्टेबल वाली ही choose करे। 
Daily wear के लिए मैं आपको sports bra या t shirt bra suggest करूंगी क्योंकि यह कंफर्टेबल भी होती है और साथ ही अच्छी भी लगती है।




Wear ruffle top ( रफल टॉप पहने )




Ruffle top आपके chest area मे एक अच्छा volume क्रिएट करता है। और आपकी chest को भी फुल कवरेज देता है और यह दिखने मे काफी सुंदर लगते हैं। Ruffle sleeve वाले टॉप भी आप पहन सकती है। प्रिंटेड ruffle top आपके ऊपर अच्छा लगेगा।



Wear some accessorise (  एक्सेसरीज पहनें )




अपने ब्रेस्ट एरिया को बड़ा दिखाने के लिए आप एक्सेसरीज भी use कर सकती है। अलग अलग नेकपीस ट्राई कर सकती है। जिससे एक इल्यूजन क्रिएट होता है देखने पर और सारा ध्यान ब्रेस्ट पर न जाकर आपके गले की जूलरी पर जाता है। 


  • अगर आपके small breast है तो आपको एकदम टाइट फिटेड टॉप या ड्रेस बिल्कुल भी नही पहनना है। इससे आपका chest area हाईलाइट होगा और दिखने मे अच्छा नही लगेगा। 
  • रोज एक्सरसाइज करे जैसे पुश अप , डम्बल प्रेस, वॉल पुश अप। जिससे आपका chest area आकर्षक बनेगा और उबरा हुआ लगेगा।
  • ब्रेस्ट की साइज को बड़ा दिखाने के लिए आप मेकअप का इस्तेमाल कर सकते है
  • बहुत ज्यादा टाइट या लूज bra नही पहने। सही साइज की ब्रा पहने। बहुत ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती इसलिए अपने नाप के अनुसार सही साइज की ब्रा पहने। 
  • फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े पहने।


Above all, love the body you have.

अपनी अहमियत को अपनी ब्रेस्ट साइज के हिसाब से मत जज करें! अपनी खूबसूरती को अपने बॉडी टाइप के मुताबिक निखारें। हर एक इंसान अपने आप में बेहद खूबसूरत होता है। आपकी बॉडी जैसी भी हो चाहे आप मोटे हो या पतले कैसे भी आपको अपनी बॉडी से प्यार करना चाहिए। अगर आप अंदर से कॉन्फिडेंट फील करोगे तो उसका असर बाहर अपने आप देखने मिलेगा। बस अपनी बॉडी के according अपने आपको स्टाइल करे।  





टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट