आपने नोटिस किया होगा की कुछ लोग चाहे कुछ भी पहने अच्छे ही लगते हैं। वो इसलिए क्योंकि वो अपनी बॉडी के according कपड़े पहनते हैं। उन्हे पता होता है की उनपर क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं।
इसलिए आज हम बात करेंगे pear shape body वालो के लिए की उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं ।
What is a pear-shaped body?
Pear shape body मे आपका अपर बॉडी पार्ट पतला होता है और लोअर बॉडी पार्ट थोड़ा वाइड होता है आपके hips और thighs हेवी होते हैं। इसमे आपके ब्रेस्ट की साइज कम होती है जिससे आपका अपर portion पतला लगता है।
What to wear if you have a pear-shaped body
अगर आपकी भी बॉडी pear shape है तो मे आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाली हू जैसे tops, dress ,jeans, kurti आदि कैसी होनी चाहिए और इन्हे किस तरह से स्टाइल करना चाहिए। Pear shape बॉडी मे हमे अपने अपर बॉडी पार्ट को हाईलाइट करना होता है जो पतला होता है। लोअर बॉडी पार्ट को हमे हाईलाइट नही करना है
Best tops for pear-shaped bodies
अगर आपकी बॉडी pear shape है तो आपको नेकलाइन ऐसी select करनी चाहिए जिससे आपके शोल्डर चौड़े दिख सके। जैसे
Boat neck, deep boat neck, cowl neck इसमें आपकी नेकलाइन बहुत अच्छे से हाईलाइट होगी और चौड़ी भी लगेगी। स्लीव मे भी आप बहुत सारे ऑप्शन ट्राई कर सकते है जैसे puff sleeve वाले टॉप पहने जिसमे फ्रिल होते है या बेल स्लीव ,ruffle sleeve वाले टॉप पहन सकते है। Padded sleeve भी इस टाइप की बॉडी पर काफी अच्छी लगती है।
अगर आप इस तरह के टॉप choose करेगी तो लोगो का सारा ध्यान आपकी upper body पार्ट पर ही जाएगा।
इसके अलावा आप हेवी एंब्रॉयडरी वाले टॉप जिसके नेक पर काफी हेवी एंब्रॉयडरी होती हैं वो पहन सकती है। इस तरह की बॉडी टाइप पर off shoulder, cold shoulder टॉप भी बहुत अच्छे लगते है।
ध्यान रहे टॉप ज्यादा लूज नही होना चाहिए और ज्यादा टाइट फिटेड भी नही होने चाहिए। टॉप के प्रिंट और पैटर्न पर खासा ध्यान रखे। Horizontel या zick zack लाइन वाले टॉप पहने सकते है।
|
Ruffle sleeve top |
|
Boat neck top |
|
Puff sleeve top |
|
Padded shoulder top |
|
Off shoulder |
Best dresses for pear-shaped bodies
Dress के लिए same पैटर्न जो tops के लिए बताया था neck और स्लीव के लिए वही आप ड्रेस मे भी ट्राई करे। Dress आपकी कमर पर फिटेड होनी चाहिए और नीचे से फ्लेयर वाली होनी चाहिए।
आप wrap dress भी ट्राई कर सकती है। A-line भी अच्छी लगती है pear shape body पर । Dress जो है वो बहुत ज्यादा बॉडी हगिंग नही होनी चाहिए और उसकी लेंथ बहुत ज्यादा शॉर्ट नही होनी चाहिए। घुटनों तक की ड्रेस ही आप पहने । Off shoulder dress भी इस टाइप की बॉडी पर काफी अच्छी लगती है।
|
Off shoulder dress |
|
Wrap dress |
|
Flare dress
|
Best jeans for a pear-shaped figure
Jeans आप हमेशा boot cut स्टाइल मे लीजिए जो नीचे से थोड़ी चौड़ी होती है। ऊपर से थोड़ी फिट वाली और नीचे से थोड़ी लूज जींस ही आप लीजिए। Slim fit वाली जींस को आप avoid कीजिए और अगर आपको slim jeans बहुत पसंद है तो आप उसे dark shade मे ही पहने जैसे black,dark blue कलर मे ही उनको पहने। straight jeans भी आप ट्राई कर सकती है जिससे आपकी बॉडी को एक अच्छा बेलेंस मिलेगा ।pear shape body वालो के लिए बेस्ट है boot cut jeans। High waist jeans आजकल बहुत ट्रेंड मे है वो भी आप पर काफी अच्छे लगेंगे।
|
Boot cut jeans
|
|
High waist jeans |
|
Straight jeans |
Best skirts for a pear-shaped figure
Skirt की बात करे तो आपको फिट और फ्लेयर वाली स्कर्ट पहननी चाहिए। आप high waist skirt भी पहन सकती है लेकिन बहुत ज्यादा फिट ना हो। Pencil skirt को आप बिलकुल avoid करे।मैं आपको प्लीटेड स्कर्ट choose करने की सलाह दूंगी । यह आपकी बॉडी पर बहुत अच्छे से जाएगी और बहुत ही अच्छा illusion create करती है आपकी बॉडी को slim दिखाने में। इसके अलावा आप लॉन्ग स्कर्ट फ्लेयर वाली स्कर्ट पहन सकती है । बहुत ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट ना पहने।
|
Pleated skirt |
|
Flare skirt
|
Best shirts for a pear-shaped figure
अगर आप ऑफिस जाती है और अगर आपको शर्ट्स पहनना पसंद है तो शर्ट्स पियर शेप वाली बॉडी पर बहुत अच्छी लगती है। क्योंकि उसमे कॉलर की वजह से आपका नेकलाइन का एरिया काफी हाईलाइट होता है जिससे आपके शोल्डर चौड़े दिखते हैं। शर्ट को high waist jeans या skirt के साथ टक इन करके पहने। शर्ट की स्लीव को रोल्ड अप करके पहने इससे एक अच्छा लुक मिलेगा आपकी बॉडी को। तो यह ट्रिक जरूर ट्राई करके देखे। ब्राइट कलर की शर्ट्स को pair up करे प्लेन सॉलिड कलर के bottoms के साथ। शर्ट को ऑफ शोल्डर की तरह स्टाइल करके भी आप पहन सकती है।
Best kurti and anarkali for a pear-shaped figure
अनारकली सूट या कुर्ती बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आपकी बॉडी के लिए क्योंकि इसमें आपके लोअर बॉडी पार्ट अच्छे से बैलेंस हो जाता है उसके फ्लेयर मे। आप ऐसी अनारकली choose करे जिसमे उपर से काफी वर्क हो और नीचे से प्लेन हो। कुर्ती की बात करे तो आपको लॉन्ग कुर्ती पहननी चाहिए शॉर्ट कुर्ती पियर शेप बॉडी पर अच्छी नही लगती। कुर्ती मे साइड कट ज्यादा ऊपर तक नही होने चाहिए thigh तक के साइड कट वाली कुर्ती पहने।
Best saari for a pear-shaped figure
Pear shape body वाली लड़कियो को साड़ी से ज्यादा ध्यान ब्लाउज पर देना चाहिए । ब्लाउज की नेकलाइन और नेक डिजाइन पर हेवी वर्क होना चाहिए। ब्लाउज को हेवी रखिए और साड़ी को लाइटर साइड मे रखे। आजकल रफल ब्लाउज और रफल साडिया काफी ट्रेंड मे है तो आप ऐसी साड़ी लीजिए जिसमे पल्लू वाली साइड पर रफल डिजाइन हो।
More Style Guides for pear shape body
- Pear shape body वाली लड़कियो के लिए बैग्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है हैंड बैग्स, शोल्डर बैग्स। Sling bags और fenny bags को आप बिल्कुल अवॉइड करे। क्योंकि इस तरह के बैग्स आपकी waist Area को थोड़ा चौड़ा दिखाते है।
- जैकेट्स मे आप क्रॉप जैकेट पहने। लॉन्ग जैकेट्स ना पहने।
- फुटवेयर ऐसे पहने जो ज्यादा सिंपल और बोरिंग न हो। बोल्ड कलर और पैटर्न के फुटवेयर पहने। Pointy - Toe वाले हील्स या शूज पहने। इससे सारा ध्यान आपके फुटवेयर पर जाएगा।
- Drop earing या ऐसी earings पहने जो लंबी हो और थोड़ी हेवी हो। अपने नेकलाइन को चौड़ा दिखाने और अट्रेक्टिव दिखाने के लिए आप चोकर या लेयर वाले नेकलेस पहने।
- अपने अपर बॉडी पार्ट को हेवी दिखाने के लिए आप गले में स्कार्फ भी पहन सकती है। स्कार्फ को अलग अलग तरीकों से स्टाइल करके पहने ।
- ध्यान आपको यही रखना है की आपको अपना अपर बॉडी पार्ट हेवी दिखाना है और लोअर बॉडी पार्ट को थोड़ा स्लिम।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If u have any doubts u can comment I will answer your questions..